Pinterest से Earning कैसे करें? Pinterest में Product Tagging क्या है! - (हिंदी में)
लोग online पैसा कमा भी रहे है, बस आपकों उसकी जानकारी होनी चाहिए पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं!
चलिए दोस्तों में आपकों Pinterest से पैसे कमाने का एक simple way बताउगा जिसकी help से आप अच्छी earning कर पाएंगे!
दोस्तों इसमें कुछ भी मुश्किल नहीं है, बस आपकों थोड़ा समय है, वो देना होगा!
दोस्तों इसके लिए आपकों एक pinterest Account और एक amazon Associates का Account चाहिए जो की आप बना लेंगे!
दोस्तों आपकों amazon associates Account क़ो बंद होने से रोकने के लिए 90 दिन में 3 sell करनी होंगी वरना आपका Amazon Associates का Account बंद हो जायेगा दोस्तों फ़िक्र ना करें 90 दिन में आप असानी से 3 sell कर पाएंगे!
दोस्तों pinterest का Account अगर old है, तो अच्छी बात है क्यों old account पर ही अच्छे impression और clicks मिलते है!
Pinterest से Earning कैसे करें!
1.) Amazon Associates पर Account बना ले!
2.) Amazon App क़ो open करकें किसी एक प्रोडक्ट link क़ो copy करले!
3.) Pinterest App क़ो अपने ब्राउज़र में open करले और अपने उस pin क़ो select करले जिस पर बोहत ज्यादा impression और clicks आये हो!
4. Pin क़ो open करने के बाद pin के mini bag(shop) जैसा एक option होगा जो कि product tagging के लिए use किया जाता है!
5. आप आपकों copy किये product link क़ो paste करकें अपने product क़ो select करकें save पर click कर देना है!
दोस्तों यह थे कुछ easy steps जिसकी मदद से आप अपने घर बैठ कर ही online earning कर पाएंगे!
अब में आपकों यहाँ पर पुरे deatils के साथ भी बता देता हूँ!
Amazon Associates
सबसे पहले आपकों product Link क़ो copy कर लेना है!
Product Link क़ो copy करने के लिए आपकों amazon app क़ो mobile में open करना है और अपने amazon associates वाले account से login kr लेना है!
बाद में किसी भी product क़ो select करकें उसके ऊपर एक कोने में आपकों Share का option उस पर click करकें अपने product की link क़ो अपने store id के साथ copy kr लेना है!
Pinterest Product Tagging क्या है?
दोस्तों किसी product क़ो अगर किसी viral pins में लगा दिया जाये तो इसका बोहत फायदा होगा क्यों की उस viral pins के साथ आपका product pins भी viral होगा जल्दी जल्दी impression और clicks मिलने लग जायेगे!
इसके लिए आपकों सबसे पहले pinterest क़ो अपने mobile के browser में open कर लेना होगा!
उसके बाद आपकों अपने browser क़ो desktop mode पर कर लेना है! जिस से आपकों सभी features Show हो सकें!
इसके बाद दोस्तों आपकों उस Pins क़ो select करना है, जो सबसे ज्यादा viral है, आपकों idea pins select नहीं करना है, आपकों बस pins क़ो ही select करना है!
दोस्तों जैसा की आप image में देख पा रहे होंगे उसकी प्रकार से आपकों product bag का option है उस पर click करकें आपकों जो अपने product क़ो tag करना है!

Note: दोस्तों आप अधिकतम एक pins में 24 product क़ो link कर सकतें है! जितना हो सके आपका product आपके pins से सबंधित हो!
दोस्तों आप अधिकतम एक pins में 24 product क़ो link कर सकतें है! जितना हो सके आपका product आपके pins से सबंधित हो!
आपकों बस Plus वाले icon पर click कर लेना है और आपकों अपने product link क़ो डालके next पर click करेंगे आपके product के सारे image open होकर आपके सामने आ जायेंगे आपकों बस जो सबसे अच्छा लगे उसको ही select करना है!
तो दोस्तों इस प्रकार से आप एक अच्छी earning कर सकतें है!
मेरे दिमाग़ में जो भी online earning releted ideas आते में आपके साथ share करता ही रहुगा!
दोस्तों आपकों अच्छा लगा और आपके लिए helpful रहा हो तो कृप्या like Share और Comment करना ना भूलना!
यह भी पढ़ें:-
- RSS feed और Feedburner क्या है? इसका उपयोग ब्लॉगर वेबसाइट में कैसे करें!(हिंदी ) - Smokie ब्लॉगर
- Google Analytics क्या हैँ? अपनी Blogger Website को Google analytics में कैसे जोड़े (हिंदी) - Smokie ब्लॉगर
- ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे? ब्लॉग साइट के लिए ट्रैफिक कैसे तैयार करे! How to start blogging? How to prepare traffic for a blog site!
- Copyright Claim कैसे Submit करें! DMCA Complaint क़ी पूरी जानकरी (हिंदी) में - Smokie ब्लॉगर
- Google News Full Guide And Account Approval Trick 2022 (हिन्दी) - हिंदी में
Post a Comment