-->

How to Write an Engaging Blog Post | एक आकर्षक ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें (हिंदी)

How to Write an Engaging Blog Post | एक आकर्षक ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें (हिंदी)





दोस्तों ब्लॉगिंग मे blog post को लिखना ही हमारा पहला काम होता है, तो उसको कैसे लिखना है!
और कैसे उस post को हम दुसरो से अलग और गूगल SEO friendly बनाएंगे!

•Keyword research


दोस्तों अब आपकों पोस्ट लिखने से पहले सबसे पहला काम keyword research का होता है क्यों क़ी भाईसाब अब वो जमाना नहीं रहा क़ी आप कुछ भी लिख देंगे और traffic आ जायेगा!
अब आपकों Google के जो नियम है उनको फ़ॉलो करेंगे तभी google से traffic ले पायेंगे वरना नहीं!
दोस्तों आज कल डुप्लीकेट और low value content को ना Google search allow करती औरना ही Google adsence इसलिए दोस्तों अब आपकों पोस्ट भी google के और पब्लिक के interest के बसें पर बनानी होंगी!
Keyword research का मतलब अगर में अपनी भाषा में बताऊ तो होगा क़ी लोग क्या चाहते हैं!
मतलब अब आपकों वो keyword को search करना होगा या वो topic जिनके बारे में लोग search तो कर रहे है पर उनको वहाँ उसकी उतनी इनफार्मेशन नहीं मिलती बस आपकों उनकी इसी बात का फायदा उठाना है!
किसी keyword क़ी search ज्यादा हो कम्पटीशन लेवल कम और बस यही आपका keyword रिसर्च होता है!

दोस्तों इसके लिए कई सारे आपकों google पर टूल्स मिल जायेंगे जिनकी help से आप रैंकिंग keyword को find कर पायेंगे!

•Blog post कैसे लिखें?


1. Blog post में आपकों हमेशा कीवर्स पर फोकस करना है, क्यों कि blog post को आपकों seo friendly बनाना है तभी वो गूगल में rank करेगी!
2. Blog post के starting में आपकों major heading जिसमें आप अपनी blog title को डाल सकतें है!
3.अगर Blog post में आप images use कर रहे हो तो वो high Quality और आप के खुद के बनाये होने चाहिए और उनकी size आप 1200×680 रख सकतें है!
जिस से आपकी post discover में आने क़ी संभावना होती है!
4. आपकी blog post में एक (H1) heading होनी ज़रूरी है, इसलिए आप अपनी post में h1 heading ज़रूर use करें!
5. आप अपनी post में backlins ज़रूर बनाये जैसे क़ी आपकी पिछली post के बारे में ज़रूर बताएं!
6. दोस्तों अपनी post को कम से कम 1000 वर्ड्स लिखें जिस से गूगल को आपकी website और आप के content को समझने में आसानी होंगी और Google discover feature भी enable होगा!
दोस्तों ये सब बातों को फ़ॉलो करकें आप एक अच्छी पोस्ट बना सकतें है!
दोस्तों जिसने अभी अभी ब्लॉग शुरू किया है, उसके लिए इतनी बातें ही काफ़ी है!



•ब्लॉग पोस्ट में Schema Markup use करना!


दोस्तों आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में schema markup ज़रूर use करें जिस आपकी indexing में help होंगी और ब्लॉक पोस्ट के google में rank करने के भी chances बढ़ जाते है!
दोस्तों schema एक micro data होता है जो google को आपकी website और आपके content के बारे में google को बताता है जिस google को आपके content को समझनें में आसानी होती है!
इसलिए अपनी ब्लॉग पोस्ट में schema ज़रूर use करें!

•आर्टिकल/ ब्लॉग पोस्ट schema


दोस्तों आपकों ब्लॉग पोस्ट में 2 तरीक़े के schema देखने को मिलते है एक है, ब्लॉग पोस्ट और दूसरा आर्टिकल Schema जिसमें न्यूज़ आर्टिकल के लिए use होता है!
दोस्तों आपकों अगर Google Discover को जल्दी activate करना है तो आप न्यूज़ आर्टिकल schema ही use करें ये आपकों Google Discover में पोस्ट जानें में help करता है!

•FAQ Schema


दोस्तों आपकों अपनी ब्लॉग पोस्ट में FAQ schema को ज़रूर डालना है!
दोस्तों आज कल FAQ schema भी seo का एक भाग बन गया है!
ये पोस्ट को Seo friendly तो बनाता है साथ ही google में rank भी करवाता है!
इसलिए आप अपनी पोस्ट में FAQ schema ज़रूर use करें!
आप मेरी schema markup वाली पोस्ट पढ़ें जिसमें मैंने इसको बनाने और पोस्ट में लगाने क़ी सारी जानकारी दी हुई है!




ब्लॉग Font 


दोस्तों blog post तो सब लिखते है लेकिन वो कौनसी चीज़े है जिनको फ़ॉलो करकें आप blog post को और ज्यादा impressive बना सकतें है!
मे यहाँ पर किसी stylish font या थीम की बात नहीं रहा इसलिए आपकों भूल कर भी अपने blog post मे stylish font को use नहीं करना है!
अगर आप ऐसा करेंगे तो आपकी post गूगल पर rank नहीं करेंगी और SEO पर भी बुरा इफ़ेक्ट होगा!
हमेशा अपनी posts में डिफॉल्ट  font का ही use करें!



See Also :
Smokie ब्लॉगर
Smokie ब्लॉगर Join Our instagram Page
Join