Blogger में Custom Domain Add करने के बाद क्या - क्या करें? पूरी जानकारी जानें (हिंदी) में - Smokie ब्लॉगर
दोस्तों custom domain लगाने के बाद आपका traffic Down होगा!
इसलिए दोस्तों Blogger के अंदर कस्टम Domain हमेशा website बनाते ही लगा देना चाहिए क्यों क़ी बाद में बोहत दिक्कत हो जाती है!
अगर आप pinterest से traffic drive कर रहे है तो सबसे पहले आपकों अपनी सारी links हटानी होंगी क्यों क़ी जब आप custom domain लगाएंगे तो पुरानी links New links पर redirect होंगी जिसके कारण pinterest आपकी website क़ो As a Spam मानकर हमेशा के लिए block कर देगा!
मैंने ये गलती कर ली पर आप इस बात का खास ध्यान रखना!
Blogger में Custom Domain Add करने के बाद क्या - क्या करें?
1.Costom Doamin के बारे में Google क़ो बताएं
( Change Of Address)
दोस्तों आपकों custom doamin लगाने के बाद सबसे पहला काम है वो आपकों अपनी search console में ही करना है!
दोस्तों सबसे पहले आपकों search console क़ो अपने browser में open कर लेना है!
इसमें आपकों सबसे पहले old वाली property (website) क़ो select करना है!
अब आपकों इसकी setting में जाना है, setting क़ो open करने पर आपकों change Address का एक option दिखाई देगा जिसको आपकों select कर लेना है!
इस पर click करने बाद सबसे पहले आपकों आपकी new domain क़ो select करना है और submit कर देना है!
दोस्तों custom domain लगाने के बाद सबसे पहले आपकों यही काम करना है!
अब आपकी website new domain पर moving होना start हो जाएगी!
जब भी आप अपनी पुरानी वाली website क़ो google search console में देखेंगे उसके ऊपर ही आपकों एक msg show होगा जिसमें लिखा होगा your site currently moving to your domain इसमें your domain जगह आपका new website का address होगा जिस पर वो moving हो रही है!
दोस्तों इस चीज़ का सबसे बड़ा फायदा ये है कि Google आपके new domain के बारे में जल्दी से पता लग पता है! जिस से आपकी site जल्दी move हो पाए साथ ही आपका content भी indexing में भी help होती है!
2.New Custom Domain का Sitemap Submit करें!
दोस्तों जैसे ही आप blogger में custom domain क़ो लगाते है तो उसको सबसे पहले search console में add करना और उसके बाद आपकों sitemap क़ो submit करना है!
Sitemap submit के बाद ही Google आपके content क़ो धीरे - धीरे index करना शुरू करेगा!
आप अगर Direct Url inspection tool में url डाल के index करोगे तो उसका कोई फायदा नहीं है!
इसलिए आपकों सबसे पहले sitemap.xml क़ो submit करना है!
Sitemap भी अलग - अलग type के होते है और इनको अलग अलग प्रकार से बनाया भी जाता है!
दोस्तों आपकों बस अपनी website कि url के पीछे /sitemap.xml डालकर उसको sitemap में submit कर देना है!
और आपकों बाद में ये भी देख लेना चाहिए कि सभी url show हो रही है या नहीं!
दोस्तों sitemap का Google indexing में सबसे बड़ा role है, ये ही आपकी सभी url क़ो एक साथ submit करता है! ये भी feed कि तरह ही आपका सारा content google क़ो available करवाता है!
3.Custom Robot . Txt file क़ो update करें!
Custom Robot. Txt file क़ो आपकों अपने blogger के अंदर ही submit करना होता है! जिस से google bot क़ो आपकी website crawl करने में help मिलती है!
Note: User-agent: * Disallow: /search Allow: /
दोस्तों आपकों blogger की site में जाकर आपके new doamin की custom robot. Txt file क़ो submit करना है!
User-agent: *
Disallow: /search
Allow: /
दोस्तों ये आपके custom robot. Txt File का format होता और इसके just नीचे आपकी website का sitemap आएगा!
4.Internal Post Linking
दोस्तों internal linking से भी आपकी posts बोहत ही fast index होने लगती है!
दोस्तों ये एक trick ही है जो बहुत ज्यादा work करती है indexing में!
आपकों उस post क़ो open कर लेना है, जो google में index है!
Post क़ो open करने के बाद आपकों सबसे नीचे post के (ये भी पढ़ें) ऐसा लिख कर के आपकों उन posts के title क़ो लेना है जो google में index नहीं है, आपकों बस उनके title क़ो लिख करकें उनमें उनकी links क़ो डाल देना है!
जिस प्रकार आप किसी की links क़ो insert करते है दोस्तों इस चीज़ का एक बोहत बड़ा फायदा ये है की जो url google में index हो चुकी होती उनको google bot समय - समय पर re - crwal करते रहते है! अगर आपके url भी उस post में होंगे तो वो google bot उन्हें भी crawl कर लेगा!
दोस्तों आपकों new doamin लगाने के बाद ये तरीका ज़रूर अपनाना चाहिए क्यों की google पर New doamin होने पर url indexing में बहुत problem होती है!
5.Google News के लिए फिर से Apply करें!
दोस्तों अब आपका doamin change हो गया है इसलिए आपकों अब फिर से Google News के लिए apply करना है!
Google News में Approval मिलने के बाद आपकी posts Google में Fast index होती है! ये आप भी जानते होंगे इसलिए आपकों ये काम भी बिना देरी किये कर लेना चाहिए!
Post a Comment