स्कीमा मार्कअप क्या है? इसको बनाने और website पर लगाने की पूरी प्रक्रिया जानें (हिंदी) में
स्कीमा मार्कअप क्या है? इसको बनाने और website पर लगाने की पूरी प्रक्रिया जानें (हिंदी) में
स्कीमा क्या है!
दोस्तों स्कीमा एक micro Data होता है, जो एक निर्धारित चीज़ क़ो प्रदर्शित करने और Google Search उसे समझने में आसानी होती है!
ये google console क़ो बहुत help करता है!
इसको Scturctor Data भी कहाँ जाता है! जो Google Search क़ो उस Url या वेबपेज के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाता है!
स्कीमा अलग अलग प्रकार के होते है!
दोस्तों में आपकों यहाँ पर अलग स्कीमा के बारे में बताऊगा और उसके बाद नीचे आपकों एक टूल्स के बारे में भी बताऊगा जहाँ से आप बहुत ही आसानी से स्कीमा बना पायेंगे!
1.वेबसाइट स्कीमा (Website Schema)
1.1 Sitelinks Searchbox स्कीमा
दोस्तों इस स्कीमा पर में पहले से ही एक complete Post बना चूका हूँ आप चाओ तो उसको पढ़ सकतें हो!
दोस्तों ये स्कीमा आपकी वेबसाइट की नाम पर work करता है! आपकों कुछ page क़ो वो आपकी website के नाम के साथ show करवाता है!
दोस्तों जब कभी आप किसी website क़ो search करते और जब उसके search result में उस website की internal Search option भी साथ हो तब समझ लेना उसमें sitelinks searchbox स्कीमा लगा हुआ है!
2.News Artical/Blog Posting Schema
दोस्तों ये Schema website में उन artical पर लगाया जाता है, जो artical News या किसी Report क़ो cover करते है!
अगर आपकी post एक blog post है तो उसमें आप Blog posting schema का उपयोग कर सकतें है!
ये schema आप पूरी website पर लगा सकतें है या अपने artical पर इस schema क़ो apply कर सकतें है!
3.इवेंट स्कीमा (Event Schema)
दोस्तों इस Schema का उपयोग website में किसी खास event के लिए उपयोग में लाया जाता है! जैसे कोई movie parmotion show या कोई music कॉम्पीटिशन event आदि किसी ख़ास पल के लिए event आर्गेनाइज किये जाते और इसी schema का उस कर अलग अलग website के द्वारा Google पर बताया जाता है! दोस्तों आप भी अपनी website पर इस Schema की मदद से किसी भी event का schema बना पायेंगे! नीचे में आपकों इसके बनाने की पूरी प्रोसेस भी बताऊगा!
4.FAQ Schema
दोस्तों FAQ schema आज कल हर post में add किया जाता है! जो post क़ो rank करने में help करता है और साथ ही Post क़ो SEO friendly भी बनाता है!
दोस्तों आपकों भी अपनी post में ये schema ज़रूर apply करना चाहिए पर दोस्तों आज कल ये FAQ schema post में ना लगा कर आप एक अलग से FAQ page बना कर उस पर ये Schema apply करें जिस से आपकों इसका सही परिणाम देखने क़ो मिलेगा!
दोस्तों में नीचे इस Schema क़ो बनाने का तरीका भी आपकों बता दूंगा जिस से आप आसानी से बना पायेंगे!
5. HOW TO-
दोस्तों अगर आपका एक टेक्निकल ब्लॉग है और आप उस पर How To releted topic क़ो cover करते है तो आपकों ये Schema ज़रूर अपने ब्लॉग में try करना चाहिए!
HOW TO Posting के लिए आपकों इस Schema क़ो use कर सकतें है!
दोस्तों How to Schema create करने की में आपकों नीचे पूरी प्रोसेस के बारे में आपकों बता दूंगा जहाँ से आप आसानी से schema बना पायेंगे!
6. जॉब पोस्टिंग (Job Posting Schema)
दोस्तों आपने कई बार देखा होगा google में Job Requirement releted Topic आपकों दिखाई देते है!
Exmaple:- SEO Manager Requirment, Foreman Requirment etc.
दोस्तों ये सब Job Posting schema पर based होते है!
ये schema सिर्फ Job posting में ही use किया जाता है!
दोस्तों इसको बनानी की प्रोसेस भी आपकों आगे बताऊगा आप बेफिक्र रहिये!
7. Local Bussiness Schema
दोस्तों आपका अगर कोई personl bussiness है और आप उसको google पर represent करना चाहते to ये schema आपकों use करना चाहिए!
ये schema Local Bussiness के लिए उपयोग में लाया जाता है!
8. Organizeation Scehma
दोस्तों ये schema बहुत ही महत्वपूर्ण schema है! दोस्तों आपने देखा होगा बड़ी - बड़ी website company उनका जब हम नाम search करते है एक अलग ही तरीक़े से show होता है ऊपर उसका नाम और center में उसकी बारे में जानकारी और सबसे पीछे सोशल media profiles लगे होते है!
दोस्तों आप अगर Bluehost क़ो अपने computer पर search करेंगे तो उसके side में आप देखेंगे की उसकी सारी information के साथ उसके Founder का नाम और customer servise और भी बहुत सारी चीज़े देखने क़ो मिलती है और सबसे last उनके सोशल icon भी दिखाई देते है!
दोस्तों ये सब चीज़े आर्गेनाइजेशन स्कीमा के द्वारा ही पूरी की जाती है!
दोस्तों में नीचे इसको बनाने की प्रोसेस बता दूंगा आप बिना miss किये उसको ज़रूर देखना!
9. व्यक्तिगत स्कीमा (Person Schema)
दोस्तों ये schema किसी व्यक्ति के बारे में बताता है! दोस्तों जब आप किसी celebrity का नाम search मारते है तो कैसे उसके फोटो के साथ उसकी सारी information निकल कर सामने आती है ये सब schema का ही कमाल होता है!
इस schema का सबसे ज्यादा बायोग्राफी artical लिखने वाले अपनी post में करते है! ताकि वो जिसकी भी बायोग्राफी लिखते है, उसको जब भी कोई search करें सबसे पहले उनकी ही website आती है!
दोस्तों आप अपने खुद का भी पर्सनल Person Schema बना सकतें है!
अगर आप एक blogger है तो आपकों इस schema का प्रयोग अपने About page में ज़रूर करना चाहिए!
स्कीमा मार्कअप क़ो बनाने का तरीका:-
दोस्तों स्कीमा एक micro Starcture data होता है जो Google search क़ो उस url या वेबपेज के बारे में बताने में help करता है!
दोस्तों इसको बनाने के लिए हम एक SEO Tool की help लेंगे जो बहुत ही शानदार tool है!
दोस्तों इस Tool का नाम है:- Schema Markup Generator
दोस्तों इस Tool की help से आप सभी प्रकार से स्कीमा बना पायेंगे जो की बोहत ही ज्यादा easy है!
दोस्तों में जानता हूँ और मुझे पक्का भरोसा है की आप इस tool की मदद से स्कीमा बना लेंगे लेकिन आपकों अपनी website पर कैसे lagana ये आपकों नहीं पता है!
दोस्तों आप बिल्कुल बेफिक्र रहे में आपकों बताऊगा इसको कैसे add करना है!
दोस्तों ऐसे कई artical है जो सिर्फ स्कीमा के बारे में बताते लेकिन उसे कैसे बनाना है और उसको अपनी website पर कैसे apply करना ये कोई नहीं बता रहा!
पर मैं आपकों सारी process बताऊंगा की कौनसे स्कीमा क़ो कैसे lagana है!
अपनी website और Blog Artical पर Schema कैसे लगाये!
दोस्तों अलग अलग schema अलग प्रकार से लगाये जाते है!
यहाँ पर मैं जो schema का प्रयोग करता हूँ उनको लगाने की पूरी प्रक्रिया आपकों बताऊंगा!
दोस्तों अगर बात करें Blog Posting और News Artical की तो उसमें आपकों कुछ भी नहीं करना है सबसे मैंने जो आपकों ऊपर tool दिया उसके मदद से आप Schema बना लेंगे और वहाँ से उसको copy कर लेंगे!
दोस्तों copy करने के बाद आपकों उस artical की post क़ो open कर लेना है अपने blogger में और उस post क़ो आपकों Html View में Open करने के बाद में आपकों post के सबसे नीचे जाकर उस code क़ो paste कर देना है! बस हो गया आपका schema add!
अब आपकों देखना है की मेरा लगाया हुआ schema काम कर रहा है या नहीं दोस्तों इसके लिए आपकों Google में बस Search मारना है Rich Results Test और उसको open कर लेना
और दोस्तों अब यहाँ पर आपकों उस Link क़ो डालना जिसमें अभी आपने schema add किया था उसको paste करकें Test पर Click मार देना है!
आप देखेंगे आपकी website के सारे rich results आपके सामने होंगे और सबसे नीचे आपकों अपना schema भी दिखाई देखा जिसको आप open करकें देखेंगे तो उसमें आपने जो जो इनफार्मेशन डाली थी वो सब दिखाई देगी!
दोस्तों इस प्रकार आप schema बना पायेंगे और अपनी website पर भी उसको apply कर पाएंगे!
Post a Comment