RSS feed और Feedburner क्या है? इसका उपयोग ब्लॉगर वेबसाइट में कैसे करें!(हिंदी ) - Smokie ब्लॉगर
RSS feed और Feedburner क्या है? इसका उपयोग ब्लॉगर वेबसाइट में कैसे करें!
दोस्तों ब्लॉगिंग के लिए फीड का होना बोहत ज़रूरी माना जाता!Rss feed और burner feed में अब बहुत सारे बदलाव आ चुके हैँ!
दोस्तों आप feed url को अपने html code से भी ले सकतें हो पर आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन feed का उपयोग करते हैँ!
दोस्तों आपकों फ्री Rss Feed बनाने के लिए में नीचे एक url दे रहा हूँ उसमें आपकों बस yourWebsite की जगह पर अपनी website क़ो डालना होगा और अपनी website के आगे www ज़रूर डालना!
Note: https://YourWebsite/feeds/posts/default?alt=rss
Rss feed को कैसे बनाये!
दोस्तों अब आपकों rss feed को बनाना कोई मुश्किल काम नहीं आपकों बस अपने url को टाइप करकें सबमिट करना होता हैँ!
चलिए बताते आपकों वो तरीक़े जिन पर आप असानी से अपनी website के लिए feed url बना पाएंगे!
1. RSS.app
दोस्तों सबसे पहले आपकों अपना ब्राउज़र ओपन कर लेना हैँ, और उसमें RSS.app टाइप करकें आपकों सर्च आपकों सर्च कर लेना हैँ!
उसके बाद आपके सामने RSS.app website का डेशबोर्ड खुल के सामने आ जायेगा!
अगर आप एंड्राइड में ये website ओपन कर रहें हो तो आपकों इसको डेस्कटॉप मोड़ पर कर लेना हैँ!
अब आपकों Rss. app को अपनी Gmail अकाउंट के साथ लॉगिन कर लेना हैँ!
लॉगिन हो जाने के बाद आपकों सेंटर में (क्रिएट न्यू फीड) करकें एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपकों क्लिक कर लेना हैँ!
क्लिक करने के बाद में आपकों अपनी फीड url बनाने के लिए अपनी website को इंटर करना होगा, अपनी website की url को इंटर करके (Genrate) पर क्लिक कर देना हैँ!
दोस्तों आप जैसे ही (Generate) पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी फीड बन के तैयार हो जाएगी, और परिव्यु (preview) ओपन हो जायेगा जिसमें आपकों आपकी सारी पोस्ट्स दिखाई देगी!
आपकों बस (Save feed) पर क्लिक करकें अपनी feed को save कर लेना हैँ!
दोस्तों अब आपकी feed url बन के तैयार हो चुकी हैँ! आप अपने हिसाब से इसका यूज़ कर पाएंगे!
RSS Feed को अपनी ब्लॉगर Website पर कैसे लगाये!
दोस्तों अगर आप इस Rss Feed को अपनी ब्लॉग website पर लगाना चाहते तो वो भी बोहत ही असानी से लगा पाएंगे!
सबसे पहले आपकों 4 widgets में से एक को select कर के (Add To Website) पर क्लिक कर देना हैँ!
दोस्तों आप widgets के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया हैँ ताकि आप अपनी website के लिए एक अच्छा widget सिलेक्शन में आपकी बहुत हेल्प होंगी!
दोस्तों जब आप (Add To Website) पर क्लिक करेंगे आप के सामने एक न्यू विंडो ओपन होंगी जिसमें html Code दिखाई देंगे आपकों बस इनको कॉपी कर लेना हैँ!
इनको कॉपी करने के बाद आपकों अपनी ब्लॉगर website को blogger में ओपन करना हैँ, और थीमस में जाकर edit html पर क्लिक करकें 'head' section में कॉपी कर देना हैँ!
आप blogger के थीम Layout में जाकर भी इस widget को लगा सकतें हैँ!
RSS.app widgets for Your Blogger Website
दोस्तों आपको बस ऊपर की साइड overview के पास में widgets पर क्लिक कर लेना हैँ!
दोस्तों widgtes में आपकों 4 टाइप के अलग अलग widgests स्टाइल मिलते हैँ, जिसमें आपकों एक पसंद करकें लगाना होता हैँ!
1.न्यूज़ वाल (News Wall)
ये widget स्टाइल काफ़ी अच्छा हैँ! इसमें आपकी website पर आपकी सारी पोस्ट्स 2 अलग अलग ग्रिड बॉक्स में शो होंगी!
2. List
ये widget स्टाइल भी काफ़ी अच्छा हैँ, इसमें आपकी सारी पोस्ट्स आपकी website पर एक के नीचे एक एक प्रकार की लिस्ट में शो होंगी!
विजिटर्स को असानी होंगी आपकी पोस्ट्स को पढ़ने में अच्छा widgts हैँ, आपकों जरूर try करना चाहिए!
3. Carousel
दोस्तों ये मेरा खुद का फेवरेट Rss widget हैँ, इसकी सबसे अच्छी बात ये हैँ कि ये बोहत कम जगह को कवर करता और ऑटो स्लाइड से सारी पोस्ट्स भी दिखा देता है!
विजिटर्स असानी से स्लाइड करकें अपने काम क़ी पोस्ट को पढ़ पाएंगे!
दोस्तों इसको जरूर try करना चाहिए ये आपकी website का ड़ेशबोर्ड भी कवर नहीं करता!
4. imageboard
दोस्तों ये लास्ट widgets हैँ RSS का! ये widget आपकी पोस्ट्स को एक इमेज क़ी तरह शो करता हैँ, आपकी पोस्ट्स क़ी इमेज पर आपकी पोस्ट्स का title देखने को मिलता जो देखने में काफ़ी हद तक अच्छा ही लगता हैँ!
दोस्तों इनमें भी आपको इनको अलग अलग तरीक़े से customise कर पाएंगे!
RSS.app एक feed website हैँ, जो आपकों feed url बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाती हैँ!
इस website पर आप website के साथ और भी कई प्रकार feed बना सकेंगे!
आप यूट्यूब फीड, पिंटरेस्ट फीड, ट्विटर, गूगल न्यूज़ फीड, रेड्डीट Rss फीड, फेसबुक फीड, टेलीग्राम फीड, और भी बोहत सारी फीड तैयार कर सकतें हैँ!
RSS. app नंबर 1 फीड प्लेटफार्म हैँ, दिन हज़ारो यूजरस इस पर फीड को बनाते हैँ!
दोस्तों यहाँ से आप असानी से अपनी website के फीड url बना पाएंगे!
2. Feedburner (फीड बुर्नर)
दोस्तों फीड बुर्नर आपके कंटेंट के विजिटर्स को ट्रैक करने में हेल्प करता हैँ और साथ ही आपकों गूगल एडसेन्स में जल्दी अप्रूवल दिलाने में भी हेल्प करता हैँ!
एक ब्लॉगर के फीड बुर्नर काफ़ी हेल्पफुल होती हैँ!
आपकी फीड url को कितने लोगो ने विजिस्ट किया इन सबकी जानकारी आप फीड बुर्नर क़ी मदद से असानी से ले पाएंगे!
ब्लॉगर website के लिए FeedBurner Url कैसे बनाये
दोस्तों बोहत आसान तरीका हैँ, आप को सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन कर लेना हैँ!
उसके बाद आपकों Feedburner लिख कर सर्च पर क्लिक कर देना हैँ!
उसके बाद आपकों Feedburner पर क्लिक कर के ओपन कर लेना हैँ
दोस्तों ओपन हो जाने के बाद आपकों सबसे पहले अपनी ईमेल के साथ लॉगिन कर लेना हैँ!
लॉगिन होने के बाद आपकों अपनी ब्राउज़र के 3 डॉट पर क्लिक करकें पेज को डेस्कटॉप मोड पर कर देना हैँ, और अगर आप pc यूज़ कर रहें हैँ तब आप को कुछ भी नहीं करना हैँ!
अब आप feedburner के डेशबोर्ड के सबसे नीचे देखेंगे वहाँ आपकों एक कोने में (Add Proxy ) का एक बटन/ ऑप्शन दिखाई देगा आपकों सिम्पली उस पर क्लिक कर देना हैँ!
क्लिक कर देने के बाद आप के सामने एक छोटी से विंडो ओपन होंगी!
जिसमें आपकों (enter feed url) करकें लिखा हुआ आएगा!
दोस्तों यहाँ पर आपकों एक चीज़ का ख़ास ध्यान रखना हैँ, आपकों (enter feed url ) में आपकी website क़ी url बिल्कुल भी नहीं डालनी हैँ, कुछ लोग अपनी website url डाल देते जिनकी वजह से उनको प्रॉब्लम हो जाती हैँ!
यहाँ पर आपकों वो feed url डालनी हैँ, जो हमने RSS.app में बनाई थी!
उसको कॉपी करकें यहाँ पेस्ट कर देना है, और title में अपनी website का नाम डाल देना हैँ!
दोस्तों अब आपकी feedburner Url भी बन कर तैयार हो गई हैँ!
दोस्तों अब इस url का यूज़ करकें आप अपनी website के लिए गूगल न्यूज़ के लिए अप्लाई कर सकतें हैँ, जहाँ से आप बोहत सारा ट्रैफिक अपनी website के लिए ला सकतें हैँ लिए!
Google News पर मैंने एक पूरी गाइड बनाई थी आप सबसे नीचे लिंक पर क्लिक करकें वो भी सीख सकतें हैँ!
दोस्तों एक और लास्ट काम करना हैँ आपकों सबसे पहले feedburner क़ी कस्टम url को कॉपी कर लेना हैँ!
उसके बाद आपकों ब्लॉगर ओपन कर लेना हैँ!
ब्लॉगर ओपन करने के बाद आपकों सीधा ब्लॉगर क़ी setting को ओपन करेंगे जहाँ नीचे एक (Post Feed Redirect URL) का ऑप्शन दिखाई देगा आपकों बस उसको ओपन करकें उसमें feedburner क़ी custom URL को पेस्ट कर देना हैँ!
दोस्तों मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकों पसंद आयी या आपके कुछ काम आयी तो पोस्ट को लाइक शेयर कमेंट और फॉलो करना ना भूले!❤️
ये भी पढ़े -
Post a Comment