-->

Google News Full Guide And Account Approval Trick 2022 (हिन्दी) - हिंदी में

दोस्तों अगर आप भी अपने ब्लॉगर पर अच्छा ट्रैफिक लाना चाहते हो तो, आपकों गूगल न्यूज़ को एक बार जरूर try करना चाहिए!


Google News Full Guide And Account Approval Trick 2022 





गूगल न्यूज़ पर अप्रूवल लेना इतना भी मुश्किल नहीं है, बस आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए और उस पर कम से कम 16 या 20 पोस्ट्स होनी चाहिए और आपकों अप्रूवल मिल जायेगा!

एक और बात को आपकों ध्यान में रखना है, कि आपकी वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल पर ऐड होनी चाहिए तभी आपकी वेबसाइट गूगल न्यूज़ पर वेरीफाइड हो पायेगी इंडेक्सिंग में कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए बस इस बात का आप ख्याल रखे!

दोस्तों में आपके साथ यहाँ कुछ टिप्स और ट्रिक्स शेयर करुँगा ताकि आप सब भी जल्दी से जल्दी अपनी वेबसाइट के लिए गूगल न्यूज़ से अप्रूवल ले सकें!

1. अपनी वेबसाइट का फीड (feed) यूआरअल (Url) बनाना!
दोस्तों सबसे पहले आपकों अपनी वेबसाइट के लिए Feed url बना ले क्यों कि गूगल न्यूज़ आपके कंटेंट को feed url कि मदद से ही अपलोड करता हैँ, feed url डालने पर आपका सारा कंटेंट( posts) गूगल न्यूज़ पर दिखने लग जायेगा, जिस से गूगल न्यूज़ को आपके कंटेंट को रिव्यु करने और आपके कंटेंट को गूगल न्यूज़ कि feed में शो करने में हेल्प मिलेगी!

ब्लॉगर में feed url कैसे बनाये




Feed url को बनाना बहुत ही आसान है, सबसे से पहले आपकों अपना ब्राउज़र ओपन कर लेना हैँ, और उसमें rss.app टाइप करकें सर्च मारना हैँ!
अब आपकों rss.app में अपनी वेबसाइट का एड्रेस डालके आपकों feed बना लेनी हैँ!
अब आपकों इस feed को कॉपी कर लेना हैँ!



2ND स्टेप

दोस्तों अब आपकों फिर से अपना ब्राउज़र ओपन कर लेना हैँ, और फीड बुर्नर (feed Burner) टाइप करकें सर्च   हैँ!
इसके बाद आपके सामने Feed burner ओपन हो जायेगा!
इसके बाद सबसे नीचे क्रिएट प्रॉक्सी (Create Proxy) पर क्लिक करकें ओपन कर लेना हैँ, उसमें title में आप अपनी वेबसाइट का नाम डाल दे, और Feed url में जो आपने rss.app में कॉपी किया उसको यहाँ पेस्ट कर देना हैँ!
इस प्रकार अब आपकी feed url बनके तैयार हो चुकी हैँ!


अब आपको सिंपल गूगल news के लिए अपनी वेबसाइट को सबमिट करना हैँ, इसके लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन कर लेना हैँ, और उसमें Google Publisher Center लिख के सर्च कर लेना और आप google Publisher पर क्लिक सीधे ही वेबसाइट पर जा सकतें हैँ"

गूगल पब्लिशर सेंटर को आपकों अपनी जीमेल के साथ लॉगिन कर लेना हैँ, और उसके बाद आपकों (ऐड पब्लिशर) पर क्लिक कर देना हैँ!

दोस्तों आपकों उसी G-mail के साथ लॉगिन करना हैँ, जिस पर आपकी website बनी हुई हैँ, अगर आप कोई दूसरी g-mail से लॉगिन करेंगे तो verify में आपको दिक्कत आ सकती हैँ!

क्लिक करने के बाद आपके सामने (पब्लिशर सेंटर) ओपन होगा, जिसको आपकों ध्यान से fill कर लेना हैँ!

1. आपकों पब्लिकेशन नाम में अपनी वेबसाइट का नाम डाल देना है!
2.प्राइमरी वेबसाइट प्रॉपर्टी में आपकी वेबसाइट कि url या वेबसाइट एड्रेस को fill करना हैँ!
3.लोकेशन में आपकों इंडिया select कर लेना हैँ, और उसके बाद ऐड पब्लिकेशन पर क्लिक कर लेना हैँ!
अब आपकी वेबसाइट जो हैँ, वो गूगल न्यूज़ में ऐड हो चुकी हैँ, पर अभी भी बहुत काम बाकी हैँ!


दोस्तों  वेबसाइट ऐड तो हो गयी पर अब इसको हमें वेरीफाई करवाना होगा ताकि गूगल ये वेरीफाई कर सके की ये वेबसाइट आपकी हैँ!

चलिए दोस्तों अपनी वेबसाइट को वेरीफाई करते बोहत ही आसान स्टेप्स में!

दोस्तों आप गूगल पब्लिशर के होमपेज पर अपनी वेबसाइट के सामने (publisher setting) पर क्लिक कर के ओपन कर लेना हैँ!
Publisher Setting में आपकों दो प्रकार की सेटिंग देखने को मिल जाती हैँ!

1.जनरल सेटिंग (general Setting) 2.विसुअल स्टाइलस (visual Styles) 

1.जनरल सेटिंग (general Setting)


Basic information


बेसिक इनफार्मेशन में पब्लिकेशन नाम में आपकों अपनी वेबसाइट का नाम और प्राइमरी लैंग्वेज को select कर लेना है, अगर आपका कंटेंट हिंदी में हैँ तो हिंदी लैंग्वेज को select कर लेना हैँ और इंग्लिश में है, तो आपकों इंग्लिश लैंग्वेज को select कर लेना हैँ!

गूगल न्यूज़ के लिए पब्लिकेशन नाम, लैंग्वेज और लोकेशन fill करना बहुत ही आवश्यक हैँ!

Primary website property Url


दोस्तों यहाँ पर आपकों अपनी website दिखाई देगी और उसके जस्ट नीचे आपकों (verify in search console) दिखाई देगा!

क्लिक करने से पहले एक आवश्यक बात का आपकों ध्यान रखना है, की आपकी website (google search Console) में ऐड होनी चाहिए, सिर्फ ऐड ही नहीं आपकी website verify भी होनी चाहिए!

अब आपकों verify in search console पर क्लिक करके आपकी website को verify कर लेना हैँ!

साइट verify हो जाने के बाद आपकों सबसे नीचे नेक्स्ट पर क्लिक कर देना बाकी सब को जैसा का तैसा ही रखना हैँ कुछ भी चेंज करने की आवश्यकता नहीं हैँ!



2.विसुअल स्टाइलस (visual Styles) 


दोस्तों अब हमें visual setting को पूरा करना हैँ! आप अपनी website के लिए fevicon और logos (canva) website से बना सकतें हैँ!

Visual Setting में आपकों एक स्क्वायर (Square Logo) और एक रेक्टगुलर (Rectangular Logo) को ऐड करना होता हैँ!

1.Square Logo


1.फ़ाइल टाइप = PNG 2. फ़ाइल फॉर्मेट = Supported JPEG
3.फ़ाइल साइज= 1000 x1000px required = 512by 512px

2.Rectangular Logo


1. Rectangular लोगो आपकों dark और लाइट दोनों के लिए बनाना होगा, जो आप canva की मदद से असानी से बना पाएंगे!
अगर लोगो डिज़ाइन की बात करें तो आपकी website का नाम है, वो उस लोगो पर दिखाना चाहिए!
आप लोगो को PNG फॉर्मेट ही सेव करें, png फ़ाइल को सपोर्ट करता हैँ!
अगर लोगो साइज की बात करें तो 400px wide और minimum 200px wide
अगर बात करें लोगो की height और ratio की तो अगर आप कोई लोगो लेते हैँ, जिसकी width 2000px हैँ, तो उसकी height 200px से कम नहीं होनी चाहिए!
ये सब एडजस्टमेंट आप canva में ही असानी से कर सकतें है, फिर भी अगर कोई प्रॉब्लम होती है, तो आप Alight Motion App में असानी से कर पाएंगे!
दोस्तों यहाँ तक आपका सब सेट हो चूका हैँ!


दोस्तों अब आपकों कुछ बेसिक सेटिंग्स हैँ जिनको पूरा करना होगा, सबसे पहले आपकों नीचे स्क्रॉल करकें (ऐड कंटेंट) पर क्लिक कर लेना हैँ!
अब आपके सामने जो न्यू विंडो ओपन हुई हैँ, उसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे!
1.सेक्शन    2. एक्सेस ग्रुप!

आपको सेक्शन में (न्यू सेक्शन) पर क्लिक करकें Feed को select कर लेना हैँ!

दोस्तों अब आपकों यहाँ पर सेक्शन title में आपकी वेबसाइट का नाम डाल देना हैँ, और नीचे feed url में जो हमने rss.app और feed burner पर जो कस्टम feed url हैँ उसको कॉपी करकें यहाँ पर डाल देना हैँ, और ऐड पर क्लिक कर देना हैँ!
दोस्तों अब आप देखेंगे कि सबसे नीचे जाने पर परिव्यू में हमारी ब्लॉग कि पोस्ट्स दिख रहीं हैँ, मतलब आपका rss Feed सही है और वो काम कर रहा हैँ!




दोस्तों यहाँ तक हमने चार चीज़े सीख चुके हैँ!
1. rss.app से feed url बनाना!
2. Feed burner में न्यू प्रॉक्सी बना कर rss url को ऐड करना!
3. गूगल पब्लिशर सेंटर में अपनी वेबसाइट को ऐड करना!
4. गूगल पब्लिशर सेंटर में feed url ऐड करकें अपना कंटेंट अपलोड करना!

दोस्तों अब हमें कुछ और बेसिक स्टेप्स को और पुरे करने होंगे उसके बाद हम अपनी वेबसाइट को अप्रूवल के लिए भेज पाएंगे!

दोस्तों सबसे पहले आपकों एक फेविकोन (fevicon) अपनी वेबसाइट के लिए एक लोगो बना के तैयार कर लेना हैँ, ध्यान रहें लोगो अपनी वेबसाइट से सबंधित हो, आपकों अपनी इमेज बिल्कुल भी यूज़ नहीं करनी हैँ!

दोस्तों आपकों अपनी वेबसाइट के लोगो बनाना के लिए Canva वेबसाइट का use करना चाहिए!
इस वेबसाइट पर जाकर आप लोगोस में जाकर अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा लोगो बना ले!

अब आप पब्लिशर सेंटर के होमपेज पर (गूगल न्यूज़) के सामने edit पर क्लिक कर लेंगे!

गूगल न्यूज़ में आपकों तीन प्रकार की सेटिंग दिखाई देगी!


1.जनरल सेटिंग 2. कंटेंट सेटिंग 3. रिव्यु एंड पब्लिश

1. General setting (जनरल सेटिंग)



जनरल सेटिंग पर आपकों सबसे पहले क्लिक कर लेना हैँ!
जनरल सेटिंग में आपकों basic information को भरना होता हैँ!
इसमें आप को केटेगरी के बारे में पूछा जायेगा आपकी वेबसाइट जिस भी केटेगरी की हैँ उसको select कर लेना हैँ!

उसको बाद सेकेंड ऑप्शन आपकों कंट्रीज का देखने को मिलता हैँ, जिसमें आपकों (वर्ल्डवाइड) को select कर लेना हैँ!

3rd ऑप्शन में गूगल प्रॉपर्टीज में आपकों (allow all properties) पर क्लिक कर देना हैँ!
जनरल सेटिंग आपकी कम्पलीट हो जाती हैँ!


2.कंटेंट सेटिंग (Content Setting)


दोस्तों इसमें में आपकों बता चूका हूँ, इसमें आपकों बस section में new Section पर क्लिक कर feed को select करकें आपकों feed url का title देके feed url को पेस्ट कर देना है!

मैंने इसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया है, आप वो पढ़ सकतें है, ये और वो दोनों एक ही चीज़ है!



3. रिव्यु एंड पब्लिश (Review And Publish)


दोस्तों ये सबसे अंतिम setting है, समझो की सारा काम हो गया इसमें आपकों अगर कोई चीज़ miss हो गयी तो आपको यहाँ शो हो जाएगी जिसको पूरा कर लेना होगा!
इसके साइड में परिव्यु का एक ऑप्शन होगा जिसमें आपकी सारी पोस्ट्स दिखाई देगी, अगर पोस्ट्स दिखाई दे रही है मतलब आपका rss feed भी काम कर रहीं है!
अब सब चीज़े क्लियर होने के बाद (testing your publication) में अपनी google news का परिव्यू भी देख सकतें हैँ!
अब आपकों बस (Publish) पब्लिश पर क्लिक कर देना हैँ!
आपकी साइट का review होगा और 7 दिन के अंदर ही आपकी साइट का अप्रूवल आपकों मिल जायेगा!



अगर मेरी द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो प्लीज आगे शेयर करें लाइक कमेंट kre❤️





See Also :
Smokie ब्लॉगर
Smokie ब्लॉगर Join Our instagram Page
Join