Google Analytics क्या हैँ? अपनी Blogger Website को Google analytics में कैसे जोड़े (हिंदी) - Smokie ब्लॉगर
Google Analytics क्या हैँ? अपनी Blogger Website को Google analytics में कैसे जोड़े (हिंदी)
Google Analystic क्या हैँ!
Google Analystic एक Google का ही टूल्स हैँ, जो आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक क़ी सारी जानकारी उपलब्ध करवाता हैँ!
Google Analystic को 14 नवंबर 2005 में launch किया गया था!
दोस्तों google analystic का best यूज़ तभी देखने को मिलता हैँ! जब आपकी website पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता हो!
अपनी Website को Google Analystic में कैसे add करें
दोस्तों अपनी ब्लॉग Website को google analystic में Add करना बहुत ही आसान हैँ!
सबसे पहले आपकों अपने डिवाइस में ब्राउज़र को ओपन कर लेना हैँ!
अब आप Google सर्च में google analystic टाइप करकें सर्च करेंगे और सबसे पहले एक number पर ही google analystic दिख जायेगा आपकों उस पर क्लिक करकें उसको ओपन कर लेना हैँ!
ओपन हो जाने के बाद सबसे पहले आपकों अपनी website वाली ईमेल/जीमेल के साथ लॉगिन कर लेना हैँ!
दोस्तों अब बारी आती हैँ, आपकी website को google analystic में add करना!
STEP1
दोस्तों लॉगिन के बाद में आपकों google analystic का welcome स्क्रीन दिखाई देखा!
और उसके सेंटर में आपकों एक button दिखाई देगा जिस पर (Start Measuring) जिस पर आपकों बस क्लिक कर देना हैँ!
Start Measuring पर क्लिक करने पर आपके सामने एक न्यू Window open होंगी!
तो दोस्तों सबसे पहले आपकों google analystic के लिए अपना एक account Steup करना हैँ, जो कि बोहत ही ज्यादा आसान हैँ!
Account Setup
दोस्तों सबसे पहले आपकों account Name में अपनी website का नाम डाल देना होगा!
और नीचे सबको Right Tick कर लेना हैँ और Next पर क्लिक कर देना हैँ!
Property Setup
Property setup में आपकी website को डालना होता हैँ, property का मतलब Google में आपकी website से होता हैँ, इस बात को लेकर आपकों बिल्कुल भी कंफ्यूज नहीं होना हैँ!
Perperty Name में आपकों अपनी website का नाम डाल देना हैँ! कुछ लोग यहाँ पर अपनी website का URL डाल देते जो क़ी आपकों नहीं डालनी चाहिए!
Second ऑप्शन में reporting time zone के बारे में पूछा जाता हैँ, जिसमें आपकों कुछ भी changes नहीं करना हैँ!
Last Option currency से सम्बन्धित होता हैँ, जिसमें आप अपने country के हिसाब से select कर सकतें हैँ, आप इंडिया से हैँ, तो आपकों indian Rupee (INR ₹) को सेलेक्ट कर लेना हैँ!
और इसके बाद आपकों (NEXT) पर क्लिक कर देना हैँ!
About Your Bussiness
दोस्तों इसमें आप अपने हिसाब से कुछ भी सेलेक्ट कर सकतें हैँ!
सबसे पहले आपकों अपनी category को select कर लेना हैँ!
Second Option में Bussiness size का हैँ जिसमें आपकों अपने हिसाब से select कर लेना हैँ और नीचे सब option जिसमें other को छोड़ कर सबको right Tick कर देना हैँ!
और (CREATE) पर क्लिक कर देना हैँ!
दोस्तों इनकी policy को आपकों accept करकें submit पर क्लिक कर देना हैँ!
दोस्तों यहाँ तक आपका google analystic पर account बन के तैयार हो चूका हैँ, अब बस आपकों अपनी website (property) को add और उसका setup करना हैँ!
Google analystic में property/website setup कैसे करें!
दोस्तों अब आपकों अपनी website को google analystic से add करना हैँ! ताकि आप अपने website के ट्रैफिक को ट्रैक कर पाएंगे!
दोस्तों सबसे आपकों ( DATA STREAMS) पर क्लिक कर लेना हैँ!
इसके बाद आपके सामने तीन अलग - अलग platform show होंगे!
1. (Web) 2. (Android App) 3. (iOS App)
आपकों (web) पर क्लिक कर देना हैँ!
Setup Web Streams
दोस्तों इसमें सबसे पहले आपकों https select करकें अपनी website क़ी URL को डाल देना हैँ!
URL को ड़ालते वक़्त आपकों बस ये ध्यान रखना हैँ क़ी HTTPS/HTTP नहीं डालना हैँ, उनको बस पहले ही select कर लेना हैँ! और आपकों सिर्फ https ही select करना हैँ!
Stream name में आपकों अपनी website का नाम डाल देना हैँ!
और (CREATE STREAM) पर क्लिक कर देना हैँ!
क्लिक करते ही आपके सामने एक और new Window open होगा!
दोस्तों अब आपकों सबसे पहले (Configure tag Setting) पर क्लिक करना देना हैँ!
अब आपके सामने Google Tag Open हो जायेगा और उसमें तीन अलग अलग प्रकार के (Configurations History or Admin) options देखने को मिलते हैँ!
Install Your Google Tag
दोस्तों आपकों बस Admin वाले option पर क्लिक कर देना हैँ!
दोस्तों इसमें आपकों कई सारे options दिखाई देंगे आपकों उनमें से (install this Google tag ) वाले option पर क्लिक कर देना हैँ!
क्लिक करने पर आपकों इसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिनकी मदद से आप अपनी website में Google Tag को install कर पाएंगे!
Install with a website builder
दोस्तों इसमें आप website builder को select करकें google tag को install कर पायेंगे!
इसमें अलग website builder क़ी सुविधा दी गई हैँ जिसमें आप ( Drupal, Duda, Monster Insights, TYP03, Wix) आदि website builder को आप देख पाएंगे!
पर दोस्तों अगर आपकी website ब्लॉगर पर हैँ, या नहीं भी हैँ फिर भी आपकों install Manually option को यूज़ करना चाहिए क्यों क़ी वो सबसे आसान और कारगार हैँ!
Install Manually
दोस्तों ये google tag को install करने का सबसे आसान तरीका हैँ!
आपकों सबसे पहले इसके second option install manually पर क्लिक कर देना हैँ!
क्लिक करते ही आप के सामने कुछ html code show होंगे जिनको आप बस कॉपी कर लेना हैँ!
कॉपी करने के बाद आपकों blogger को open कर लेना हैँ, और उसके themes के option me Edit Html को क्लिक कर लेना है!
क्लिक करने आपके सामने website क़ी सारी coding show हो जाएगी!
दोस्तों आपकों सबसे पहले उस coding मे 'head' को सर्च करना हैँ और मिलने इस code को 'head' के just नीचे आपकों paste कर देना हैँ!
Paste करने के बाद आपकों अपने ब्राउज़र को एक बार रिफ्रेश जरूर कर लेना हैँ!
दोस्तों इस प्रकार आप अपनी website मे google tag को install कर पायेंगे!
दोस्तों अब आपकों ब्लॉगर को ओपन कर लेना हैँ!
और उसकी setting मे थोड़ा नीचे Scroll Down करने पर आपकों एक option ( Google Analystics Property ID) जिसको आपकों असानी से क्लिक कर लेना हैँ!
दोस्तों यहाँ पर आपकों अपनी प्रॉपर्टी के ID number को डालना हैँ तो सबसे पहले आप google analystic को ओपन करेंगे वहाँ सबसे ऊपर प्रॉपर्टी के नीचे आपके प्रॉपर्टी number लिखें होंगे जिनको आपकों बस कॉपी करकें ब्लॉगर में (Google Analystic Property ID) में बस पेस्ट कर देना हैँ!
दोस्तों आपकों property डालते समय एक बात का और ख़ास ध्यान रखना हैँ वो हैँ इसका फॉर्मेट आप सीधा पेस्ट करकें ओके करोगे तो ये save नहीं होगा इसके लिए आपकों अपने property number को UA-314030-487 इस फॉर्मेट में करकें आपकों save करना हैँ!
दोस्तों अगर आपकों मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी तो प्लीज लाइक शेयर कमेंट जरूर कीजिएगा!
Post a Comment