-->

Copyright Claim कैसे Submit करें! DMCA Complaint क़ी पूरी जानकरी (हिंदी) में - Smokie ब्लॉगर

Copyright Claim कैसे करें! DMCA Complaint क़ी पूरी जानकरी (हिंदी) में



दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैँ, दिन रात मेहनत करकें बहुत अच्छा अच्छा कंटेंट लिखते!
फिर एक दिन आप ही का कंटेंट किसी और website पर दिख जाये!
कैसा महसूस होगा?
दोस्तों ऐसा करना कानून अपराध हैँ! आपका कंटेंट आपकी अमानत हैँ, जिसको चोरी करना एक अपराध हैँ!


दोस्तों कुछ लोग बिना मेहनत किये सफलता हासिल करने क़ी अपने मन में धारणा बना लेते हैँ जो उनके लिए बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली होती है!

DMCA क्या हैँ?


दोस्तों! Google नें ऑनलाइन कंटेंट क़ी चोरी को रोकने के लिए 1998 में कांग्रेस नें एक क़ानून पारित किया जिसको हम आज DMCA (Digital Millennium Copyright Act) के नाम से जानते है!
इस क़ानून का उपयोग कर हम content चोरी क़ी ऑनलाइन शिकायत कर सकतें हैँ!
जब हम अपने content चोरी क़ी शिकायत करते है, google आपके content को check करेगा और चोरी साबित होने पर उस content तुरंत वहाँ से हटा दिया जायेगा!


Content चोरी का पता कैसे लगाये!


दोस्तों आज ऐसे तरीक़े भी मौजूद है, जिनका उपयोग कर आप अपने content चोरी का पता लगा सकतें हैँ!

1. Copyscape


दोस्तों copyscape एक popular Website हैँ! जो आपकी चोरी हुए content को find करने में help करती हैँ!
सबसे पहले आपकों अपने ब्राउज़र को open कर लेना हैँ और उसमें Copyscape type करकें search कर लेना हैँ!
और website को असानी से open कर लेना हैँ!
Open करने के बाद आपके सामने website open हो जाएगी!
दोस्तों अब आपकों इसके search बार में उस Post क़ी URL डालनी हैँ, जिसका आपकों content चोरी का पता लगाना चाहते हो!
Url को डालकर आपकों बस simply Go पर click कर देना हैँ!
दोस्तों जहाँ जहाँ आपका content होगा उनके सब पेज आपके सामने open होकर आ जायेगे!

2. Google Alert


Google Alert copyied content को find करने का सबसे powerful tool माना जाता हैँ!

दोस्तों सबसे पहले आपकों अपने ब्राउज़र को open करकें google search बार में Google Alert type करकें search कर देना हैँ!
और आपके सामने (Google Alerts - Monitor the Web for interesting new content) लिखा हुआ आएगा, जिसको आपकों click करकें open कर लेना होगा!
अब आपके सामने google Alert open हो जायेगा दोस्तों इसमें आपकों आपकी किसी post के content को copy करकें paste कर देना हैँ!
Google आपकों जहाँ भी आपके keywords match होंगे आपकों बता देगा!
जिस से आप copyied content को असानी से find कर पायेंगे!

3. DMCA


दोस्तों DMCA को आप अपनी website पर भी लगा सकतें हैँ, जो आपकी website को time - time पर scan करकें copyied page और content क़ी सारी जानकारी website के owner तक पहुँचता हैँ!
और दोस्तों आप dmca क़ी ऑफिसियल Website पर जाकर फ्री अकाउंट करकें अपनी साइट को scan कर सकतें हैँ! और दोस्तों अपनी website पर dmca का page जरूर create करें!

तो दोस्तों इस प्रकार आप अपनी चोरी हूए content का असानी से पता लगा पायेंगे!

Website के Hosting का पता कैसे लगाये?


दोस्तों यहाँ पर सबसे पहले आपकों यह जानकारी होनी चाहिए क़ी आपका content चोरी करने वाली website किस type क़ी हैँ उसकी hosting पता होनी चाहिए क़ी वो website Blogger पर हैँ या फिर wordpress पर या Wix पर इसका पता होगा तभी आप उसकी सही से शिकायत दर्ज़ करवा पायेंगे!

HostAdvice


दोस्तों अगर आपकों पता नहीं हैँ क़ी आपका content चोरी करने वाली website किस type क़ी हैँ तब भी आपकों चिंता करने क़ी कोई जरुरत नहीं हैँ!
दोस्तों आपकों किसी भी website के hosting provider का पता लगाने के लिए आपकों सबसे पहले अपने ब्राउज़र को open कर ले और अगर open हैँ, तो new tab open करले अब आपकों HostAdvice type करकें search कर लेना हैँ!
दोस्तों search result में आपकों थोड़ा scroll down करना हैँ!
HostAdvice Website के just नीचे आपकों WhoIs Hosting This Site? लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर आपकों बस click कर लेना हैँ!
तो दोस्तों अब यहाँ पर आप किसी भी website के hosting का पता लगा पायेंगे क़ी website worspress पर हैँ या blogger पर आपकों बस उस website का URL डालकर FIND HOSTING पर CLICK कर देना हैँ!

Copyright Claim कैसे करें(DMCA Compalains)



दोस्तों अगर आपका कंटेंट किसी नें चोरी कर लिया हैँ, तो आपको उसकी तुरंत शिकायत करने चाहिए वरना आपके website ट्रैफिक और seo को प्रभावित कर सकता हैँ!

दोस्तों इसके लिए आपकों अपने ब्राउज़र को open कर लेना हैँ!
Google Search Bar में आपकों  Removing Content From Google type करकें search कर लेना हैँ!
Removing Content From Google को click करकें आप open कर लेंगे!
दोस्तों अब आपके सामने एक फॉर्म हैँ जिसको आपकों submit करना हैँ!
इसको fill करना बहुत ही आसान हैँ बस कुछ चीज़े हैँ, जिनको आप fill करते ख़ास ध्यान रखना हैँ!

दोस्तों अब आप अपनी आपकों website के hosting को select करेंगे क़ी आपकी content चोरी करने वाली website blogger पर हैँ या wordpress पर और अगर आपकों कन्फर्म नहीं पता हैँ तब आप Google Search को ही select करेंगे!
दोस्तों यहाँ पर दोनों का prosess एक जैसा ही में आपकों यहाँ पर blogger का show करकें दिखाऊगा मेरा content को चोरी करने वाली क़ी website blogger पर हैँ! तो में simply blogger पर click कर दूंगा!
दोस्तों जैसे ही आप blogger पर click करेंगे आपके सामने कई सारे option show होंगे जो क़ी शिकायत करने के अलग अलग कारण हैँ!
आपकों भी उनमें से एक को select करना हैँ!

दोस्तों आपकों उन options में Intellectual property issue: report copyright infringement, circumvention, etc. को select कर लेना हैँ!
दोस्तों अब आपके सामने और copyright से releted options show होंगे उसमें आपकों सबसे पहले वाले option (Copyright infringement: my copyrighted work is being used illegally without authorization) को click कर लेना हैँ!
इस option पर click करने पर next आपकों पूछा जायेगा क़ी आप अपने content के मालिक हैँ या आपने भी कही से copy करकें डाला हैँ तो आपकों पहले option (Yes, I am the copyright owner or am authorized to act on the copyright owner’s behalf) पर ही click कर लेना हैँ कि हाँ इस content का मालिक में ही हूँ!


दोस्तों अब आपसे next यह पूछा जायेगा कि आप फोटो और वीडियो कि copyright claim करना चाहते या Other आपकों second option Other पर click कर लेना हैँ!


दोस्तों जैसे ही आप other पर click करेंगे और थोड़ा scroll down करेंगे आप को एक button दिखाई देगा (CREATE REQUEST) जिस पर आपको क्लिक कर लेना हैँ!
CREATE REQUEST पर क्लिक करने पर आपके सामने एक फॉर्म OPEN हो जायेगा जिसको आपकों पूरी सावधानी के साथ सही से भरना हैँ बोहत ही आसान steps में!

CONTACT INFORMATION


दोस्तों contact information में आपकों अपना पूरा नाम डालना हैँ!
Company Name में आपकों अपनी website का नाम डाल देना हैँ!
Copyright holder You present में आपकों self select कर लेना हैँ!
Next इसी में आप ईमेल एड्रेस और अपनी country को select कर लेंगे!
Contact information में आपकों इतना ही काम करना हैँ!

2. YOUR COPYRIGHTED WORK


दोस्तों इस option में आपके copyright data के बारे नें और आपकों बताना होगा की किस प्रकार से आपके कंटेंट को चोरी किया जा रहा हैँ, और उसकी वजह से आपकी website और आपके ट्रैफिक पर क्या असर पड़ा!
तो आपकों सबसे पहले upcoming live event वाले को No कर देना हैँ!

Identify and describe the copyrighted work


दोस्तों इसमें आपकों अपने चोरी हूए कंटेंट के बारे में बताना हैँ और उसकी वजह से आपकों किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा और साथ आपकों जल्दी से action लेने की भी appeal भी करनी हैँ!


Where can we see an authorized example of the work


दोस्तों इसके second option में आपकों अपनी उस post या posts का URL देना हैँ जिनके कंटेंट को चोरी किया गया था आपकों बस अपनी post की URL copy करकें इसके box में paste कर देनी हैँ!

Location of infringing material


दोस्तों इस option में इसके box में आपकों उस copyied post का url डालना हैँ जिसने आपकी website के कंटेंट को अपनी website पर डाल रखा आपकों बस उसकी copyied post की URL को copy करकें इसके box में paste कर देना हैँ!

SWORN STATEMENT


दोस्तों sworn statement में आपकों इन सभी option को right mark कर देना हैँ!

SIGNATURE

दोस्तों signature में आपकों date और अपना name को डाल देना हैँ! आपका full Name ही आपका signature हैँ!
Captcha को verify करकें आपकों SUBMIT पर click कर देना हैँ!

दोस्तों इस प्रकार से आप copyright फ़ाइल को submit कर पायेंगे!
दोस्तों आप same इसी प्रोसेस को फॉलो करकें अपने कंटेंट चोरी करने वालों के againest copyright claim फ़ाइल कर पाएंगे!

FAQs

Copyright Decision में कितना समय लगता हैँ?

7-30 दिन

DMCA का पूरा नाम क्या हैँ?

Digital Millennium Copyright Act

DMCA Act. को कब लागू किया गया?

1998 में कांग्रेस के द्वारा लागू किया

दोस्तों आशा करता हूँ मेरी द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आयी और आपको पसंद आयी!


मेरी post आपके लिए थोड़ी भी helpful साबित हुई तो प्लीज लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूलें!


यह भी पढ़ें:-
  1. Google Analytics क्या हैँ? अपनी Blogger Website को Google analytics में कैसे जोड़े (हिंदी) - Smokie ब्लॉगर
  2. RSS feed और Feedburner क्या है? इसका उपयोग ब्लॉगर वेबसाइट में कैसे करें!(हिंदी ) - Smokie ब्लॉगर
  3. Google News Full Guide And Account Approval Trick 2022 (हिन्दी) - हिंदी में
See Also :
Smokie ब्लॉगर
Smokie ब्लॉगर Join Our instagram Page
Join