-->

कार्डिंग क्या है? क्यों और कैसे होती है! What is carding? Why and how it happens

वार्निंग(Warning)


दोस्तों में कार्डिंग के बारे में सिर्फ नॉलेज के लिए बता रहा हु!
भारत में कार्डिंग करना एक अपराध माना जाता है, अगर आप कार्डिंग करते पकड़े जाते हों तो आपको जेल जाना पड़ सकता हैं!
भारत में अगर आप किसी दूसरे के क्रेडिट कार्ड से बिना उसको बताये यूज़ करतें हों तो आईटी सेल के अंतर्गत आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती हैं!

कार्डिंग क्या है? (What is CARDING?)













1.कार्डिग क्यों होतीं ?




कार्डिंग कुछ लोंगो द्वारा अपने फायदे के लिए दूसरों का पैसे को गलत तरीक़े से यूज़ करके करतें है!

कार्डिंग में कुछ लोग गेमिंग (Pubg, FreeFire, ) में हाई प्राइस ओउत्फिट्स और गन स्किन्स के लिए करतें हैं!

कुछ लोग (अमेज़न, फ्लिपकार्ट) से कार्डिंग करके उनको कम दामों में बेच देते हैं!

कुछ लोग कार्डिंग क्रेडिट कार्ड से (i tunes) के गिफ्ट कार्ड और अपने एप्पल फण्ड भर लेते हैं!

कुछ बच्चे जिनको गेमिंग का शौक होता पर वो महंगे ऑउटफिट और स्किन नहीं खरीद पाते वो भी इस (illegal ) काम में अपने आप को झोंक देते!

भारत में कई ऐसे लोग जो इस कार्डिंग के चक्कर में अपनी लाइफ और कर्रिएर को बर्बाद कर चुके है!

कार्डिंग कैसे होतीं हैं?


कार्डिंग कई तरीक़े से होतीं हैं! कुछ कार्डर ऐसे होते हैं जिनको पकड़ना बोहत मुश्किल होता हैं!
पर कुछ लोग जिनको इसके बारे में इतना नॉलेज नहीं होता वो भी करने लग जाते हैं!

P. U. B. G गेम की तरह कार्डर भी 2 टाइप के होते हैं!


1.प्रो कार्डर (Pro Carder)


प्रो कार्डर जो कार्डिंग को एक अलग तरीक़े से कंप्यूटर के द्वारा की जाती हैं!
एक अलग सर्वर ip जो कभी पकड़ में नहीं आती, ये कार्डर लोग इतने आसानी से पकड़े भी नहीं जाते!

2.नूब कार्डर(Noob Carder)


नूब कार्डर जिनको कार्डिंग का थोड़ा बोहत नॉलेज होता हैं, और शुरू कर देते कार्डिंग ऐसे कार्डर्स फंस जाते है, जो थोड़े बोहत पैसे के लिए लाइफ बर्बाद कर देते हैं!

1.कार्डिंग(Carding) स्टेप 1


इंडिया में कार्डिंग लोग गेमिंग और प्रोडक्ट कार्डिंग होतीं हैं!

सबसे ज्यादा कार्डिंग एप्पल डिवाइस में की जाती हैं जो सेफ और इजी होतीं हैं! 

ओल्ड कार्डिंग मेथड (ओनली नॉलेज के लिए )


पहले कार्डिंग के लिए आपको एक unicc का अकाउंट और एक बड़ियाँ सा बिन (“Bank identification number”. )
चाइये जिसको daal के आप क्रेडिट कार्ड (CC) निकाल पाते हैं!
क्रेडिट कार्ड क्वालिटी भी bin से तय की जाती हैं, बिन अगर अच्छा हैं तो क्रेडिट कार्ड भी अच्छा माना जाता हैं!

Unicc से bin डालकर क्रेडिट निकाल लेने के बाद आपको एक एप्पल डिवाइस की जरुरत होतीं हैं!
एक रनिंग एप्पल डिवाइस जिसकी एप्पल id भी ओल्ड होनी चाइये और ठीक ठाक  purchase हिस्ट्री भी होनी चाइये!
एकदम न्यू एप्पल डिवाइस में कार्डिंग नयी होतीं इसलिए कार्डर हमेशा ओल्ड डिवाइस में ही कार्डिंग करतें हैं, जिस से वो बोहत सारा फण्ड निकाल लेते पूरा क्रेडिट कार्ड को खाली कर देते हैं!

2.कार्डिंग(Carding) स्टेप 2


Unicc से क्रेडिट कार्ड लेने के बाद कार्डर्स ओल्ड एप्पल डिवाइस में cc को अपने डिवाइस के payment मेथड में ऐड कर देते हैं!
कुछ कार्डर P. U. B. G  में UC को ख़रीदने के लिए उस cc का यूज़ करतें हैं!
एप्पल में कार्ड ऐड करके i tunes गिफ्ट purchase करना शुरू कर देते जब तक उस cc का बैलेंस खत्म नहीं होता तब तक वो रेगुलर कार्डिंग करते रहते हैं!
ये प्रोसेस कुछ कार्डर्स लोग मिलकर (गूगल मीट) जैसे एप्लीकेशन पर करतें हैं! 
बोहत सारे लोंगो के एप्पल डिवाइस को यूज़ किया जाता हैं उन लोंगो को थोड़ा बोहत लालच देकर उनके डिवाइस को ही कार्डिंग के लिए यूज़ करतें हैं!

नोटिस (Notice )


"दोस्तों थोड़े बोहत फायदे के लिए ऐसा काम ना करें! अगर पकड़े जाते तो कार्डर नहीं आप और आपका डिवाइस पकड़ा जायेगा, जेल आपको जाना पड़ेगा लाइफ आपकी बर्बाद होगी इसलिए अपने डिवाइस में कभी कार्डर्स के कहने पर नहीं करनी चाइये"

सबसे ज्यादा इंडिया में गेमिंग को लेकर कार्डिंग होतीं हैं, कुछ बच्चे और लोग जो कार्डिंग करके illegal purchse करना शुरू कर देते हैं!
दूसरे प्लेयर्स को अपने महेंगे ऑउटफिट और स्किन्स दिखने के लिए लोग कार्डर्स बन जाते हैं!

NOTE:- अभी कुछ समय पहले ही कार्डिंग की एकमात्र वर्ल्ड फेमस (Unicc.ru) वेब साइट ने परमानेंट शट डाउन ले लिया !


Unicc एक ऐसी वेबसाइट पर जिस पर चोरी के क्रेडिट कार्ड मिलते थे, जिनका उपयोग कार्डर्स कार्डिंग के लिए करतें थे!

कार्डिंग अब भी होतीं हैं और होतीं रहेगी जब तक सरकार इस पर कोई मेजर एक्शन नहीं लेती और एप्पल अपनी इनफार्मेशन किसी के साथ शेयर करने को रेडी नहीं इसलिए कार्डर्स बच जाते हैं"

Bye



See Also :
Smokie ब्लॉगर
Smokie ब्लॉगर Join Our instagram Page
Join